How to Start Investing in US Stock Market in Hindi – पुरी जानकारी

हम इस blog मे आपको US Stock Market की पुरी जानकारी देंगे, जिससे आपको पता लगेगा की How to Start Investing in US Stock Market in Hindi. US स्टॉक मार्केट की एक बडी अच्छी बात है की वो Fraction Share खरीदने का विकल्प देते है. अब ये फ्रैक्शन शेयर होता क्या है, ये हम पुरे डिटेल मे जानेंगे उसके लिए आपको पूरा आर्टिकल पढ़ना चाहिए। क्योंकि किसी भी नई चीज़ का पुरा ज्ञान लेकर ही हम अपने पैसे किसी चीज़ मे लगा कर उससे प्रॉफिट कमा सकते है, अधूरे ज्ञान से हमें भारी नुकसान भी हो सकता है. इसीलिए इस आर्टिकल को पुरे ध्यान से और मन लगाकर पढ़िए। चलिए तो फिर हम हम शुरु करते है हमारा टॉपिक How to Start Investing in US Stock Market in Hindi.

How to Start Investing in US Stock Market in Hindi

Table of Contents

How to Start Investing in US Stock Market?

अगर हम Facebook, Microsoft, Netflix, Amazon और तो और google जिसकी पैरेंट कंपनी का नाम है Alphabet, इन सबका उपयोग हमारे रोज के जीवन मै कई बार करते है, हम इन सबके उपयोग के बदले इन कंपनियों को पैसे देते है, तो क्या हम इनके शेयर लेकर इनसे कमा नहीं सकते ? उत्तर बिलकुल सरल है, जो की आप सब समझदार लोग तो समझ ही गए है, की बिलकुल कमा सकते है, तो अगर हम इनको पैसा कमा के दे सकते है, तो अब हम इनसे पैसा कमा भी सकते है. तो पैहले तो इन्ही के बारे मे जानकारी लेना शुरू करे, क्योंकि अगर हमारे जानकारी वाले प्रोडक्ट हम जानना शरू करेंगे तो हमें आसान होगा, और यहिसे हम आसानी से धीरे धीरे सीख सकेंगे की How to Start Investing in US Stock Market. 

US स्टॉक मार्किट चुनने के फायदे और उसकी जानकारी

1. अपनी जानकारी वाले प्रोडक्ट चुने

जैसा की हम पेहले ही जान चुके है की, हम बौहत सारी चीज़े उपयोग करते है, जिनकी ओनरशिप अमेरिकन की है,      तो जायज़ है की वो US स्टॉक मार्किट मे ही रजिस्टर होंगे, और वहासे ही इन्वेस्टमेंट पाते होंगे। तो अगर हमें उन          स्टॉक से पैसा कामना है तो हम US स्टॉक मार्किट मे ही इन्वेस्टमेंट करेंगे।

2. दुगना मुनाफा पाए

आपको दुगना मुनाफा हो सकता है, एक तो आपका शेयर प्राइस बढ़ेगा तो मुनाफा होगा और दुसरा डॉलर के            प्राइस अगर बढ़ेंगे तो आपका रिटर्न भी बढ़कर आएगा. अगर हम देखे की आज से दस साल पहले हमारे रुपये          की वैल्यू डॉलर के मुकाबले क्या थी? तो वो थी Rs.46.08 और आज रूपए की वैल्यू क्या है? वो है Rs.82.1482.

3. फ्रैक्शन शेयर क्या है?

अगर हम इंडियन शेयर मार्किट से compare करे तो इंडिया मे हम शेयर खरीदेंगे तो हमें पूरा एक शेयर खरीदना      होता है पर यही चीज़ हमें US स्टॉक मार्किट मे लागु नहीं होती क्योंकि वहापर हम एक शेयर का कमसे कम दसवा  हिस्सा भी ले सकते है. इसे हम example से समझते है, अगर हमें इंडिया मे MRF का शेयर खरीदना होगा तो वो एक  शेयर आता है Rs.84000 का, तो हमें पुरे 84000 देकर ही एक शेयर मिलेगा, वहींपर अगर हमें US मे Apple का  शेयर खरीदना है, तो वो आता है $165.63 इंडियन currency मे आएगा Rs.13606 और हमें इतने पैसे इन्वेस्ट नहीं  करने है, पर शेयर तो अभी खरीदना है, तो हम इसका दसवा हिस्सा मतलब (13606 /10) Rs.1360/- देकर भी शेयर  खरीद सकते है.

स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ US स्टॉक मार्किट

जैसे की आपको पता है की NSC और BSC इंडिया के स्टॉक एक्सचेंज है वैसे ही NYSE और NASDAQ US के स्टॉक एक्सचेंज है.

1. NYSE – The New York Stock Exchange

New York Stock Exchange सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है, जो की 1792 मे बना. इसमें अमेरिका के सबसे पुरानी कम्पनीज लिस्टेड है जैसे की
1. Johnson & Johnson
2. AT & T INC
3. Visa Inc.
4. ExxonMobil Corporation
5. Bank Of America Corp.
6. Wal-Mart Stores Inc
7. Wells Fargo & Co.
8. Alibaba Group Holding Ltd.
9. Procter & Gamble Co.
10. Berkshire Hathway

2. Nasdaq – National Association Of Securities Dealers Automated Quotations

Nasdaq की स्थापना 1971 मई हुई, ये दुनिया का सबसे पुराना और पेहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड स्टॉक एक्सचेंज है.
Nasdaq मे अमेरिका की बहुत मशहूर कम्पनीज लिस्टेड है जैसे की

1. Alphabet (google)
2. Tesla
3. Microsoft
4. Apple
5. Amazon
6. Netflix
7. Nvidia
8. Intel
9. Facebook
10. Zoom

स्टॉक मार्किट इन्डेक्सेस

जैसे इंडिया मे Nifty 50 और BSE Sensex इंडेक्स है वैसेही, अमेरिका के स्टॉक मार्किट मे बड़े तौर पर काम करने वाले चार इन्डेक्सेस है.

1. Dow Jones Industrial Average (DJIA )

इसको Dow 30, The Dow Jones और The Dow इस नाम से भी जाना जाता है
इसमें सबसे बड़ी और जानी माणि ३० कंपनी होती है. जो की ब्लू चिप कंपनी होती है, जो की भारी औसत मूल्य की होती है (Price Weighted Index ) इसका मतलब ये है की जिसकी जितनी ज्यादा प्राइस वैल्यू, उसका नंबर टॉप ३०  मे ऊपर होगा।
ब्लू चिप कंपनी जैसे की Microsoft Corp. , coca – cola co., McDonald’s Corp. जैसी कंपनी शामिल होती है.

2. Standard & Poor 500 (S&P 500)

इसमें अमेरिका की बड़ी 500 कंपनी शामिल होती है, इसमें शामिल होने वाली कंपनी अमेरिका मे ही मुख्य रूप से स्थापित होने वाली कंपनी होती है. जिनका बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization ) $12.7 billion हो वो ही कंपनी इसमें शामिल हो सकती है. S&P 500 मे शामिल होने के लिए और भी ज्यादा शर्ते है जैसे की बाजार पूंजीकरण, चलनिधि (Liquidity), आदि बातो को ध्यान मे रखकर S&P 500 मे शामिल किया जाता है.

3.NASDAQ Composite

कन्फ्यूज्ड मत होईये Nasdaq Composite ये स्टॉक इंडेक्स है और Nasdaq ये स्टॉक एक्सचेंज है।

तो हम समजते है Nasdaq Composite इंडेक्स के बारे मे, इसमें Nasdaq स्टॉक एक्सचेंज मे आने वाली सारी 2500 कंपनी आती है जो की ज्यादातर सुचना प्रद्योगिकी (Information Technology ) वाली कंपनी इसमें शामिल होती है.

Nasdaq Composite पूंजीकरण भारित सूचकांक (Capitalization Weighted Index) है. मतलब जिनका मार्किट वैल्यू ज्यादा वो कंपनी Nasdaq Composite मे होती है.

4. Russell 2000

इसमें 2000 छोटी पूँजीकरन कंपनी (Small Cap Company )शामिल होती है.

और भी US स्टॉक मार्किट इंडेक्स है पर ये चार महत्वपूर्ण इंडेक्स है US स्टॉक मार्किट मे.

तो अगर हमें ये जानना है की, How to Start Investing in US Stock Market

तो ये सारी बेसिक बाते तो समझनी पड़ेगी और फिर हम आगे जाकर समझेंगे की हम US स्टॉक मार्किट मे कैसे शुरुयात करे. तो चलिए हम आगे जानते है.

How to Start Investing in US Stock Market in Hindi

1. डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट इन US स्टॉक मार्किट

इसमें आप इंडिया के ब्रोकर के पास से Overseas Trading Account ओपन कर सकते है, इंडियन ब्रोकर का US ब्रोकर के साथ गठबंधन (Tie-up) होता है. दूसरा विकल्प इसमें ये होता है की आप डायरेक्टली US ब्रोकर के साथ भी अपना Overseas Trading Account ओपन कर सकते है जिन US ब्रोकर की इंडिया मे उपलब्धता हो.

ब्रोकर की लिस्ट जिनसे आप अपना us मे इन्वेस्टमेंट कर सकते है
1. ICICI Direct
2. HDFC Securities
3. Kotak Securities
4. Grow
5. INDMoney
6. Vested

2. Indirect Investment

Mutual Fund – इसमें आपको कोई ब्रोकरेज अकाउंट खोलने की जरुरत नहीं पड़ती आप डायरेक्टली म्यूच्यूअल फण्ड मे इन्वेस्ट कर सकते है
जैसे की आप डायरेक्टली Nippon India US Equity Opportunities Fund, The ICICI Prudential, US Blue-chip Equity Fund, and the Franklin India Feeder Franklin US Opportunities Fund. इनमे इन्वेस्ट कर सकती है

3. Exchange Traded Funds (ETS)

Exchange Traded Funds (ETS) – यह शेयर बाजार मे लिस्ट और ट्रेड होने वाले फण्ड है.यह भी म्यूच्यूअल फण्ड जैसा ही एक तरीका है, पर इसमें आप म्यूच्यूअल फण्ड से कम चार्जेस मे निवेश कर सकते है.

इन बातो का ध्यान रखे

1. जल्दी शुरुवात करे

जैसे की आप सब लोग जानते ही होंगे की वारेन बफे ने अपने ग्यारवे साल से ही इन्वेस्टमेंट की शुरुवात की थी, तो आपको भी शेयर मार्किट मे जल्दी शुरुवात करनी चाहिए, ऐसा न करे की आज की बात कल पर दाल दे, इससे मार्किट बहुत आगे निकल जायेगा और आप बहुत पीछे रह जायेंगे। तो जल्दी शरू करेंगे तो फायदे मे रहेंगे.

2. पुरी जानकारी लेकर आगे बढे

आपको US स्टॉक मार्किट को अच्छी तरह से समझना चाहिए। आप जो प्रोडक्ट उपयोग करते है या फिर आप जिस मे काम करते हो या फिर आपका जिन प्रोडक्ट मे इंट्रेस्ट हो उससे शुरू करे, उस प्रोडक्ट के बारे मे जाने इसकी मार्किट मे वैल्यू देखे, डिमांड और सप्लाई देखे, उस प्रोडक्ट के कपिटिशन प्रोडक्ट कौनसे है, उसके बारे मे जानकारी ले, उसके बारे मे भी सारी जानकारी रखे, आपका इन्वस्टमेंट वाला प्रोडक्ट और बाकि प्रोडक्ट की सेल्स, डिमांड एंड सप्लाई, प्रॉफिट एंड लॉस, ग्रॉस प्रॉफिट,नेट प्रॉफिट, इन सारी बातो को आपके और कॉम्पिटिटर कंपनी के साथ compare करे, उसकी पुरी जानकारी ले और इसमें आप आगे जरूर बढ़ पाएंगे.

3. जोखिम की जानकारी रखे

स्टॉक मार्किट है तो जोखिम तो होगी पर अगर आप जिस स्टॉक मे इन्वेस्ट करना चाहते है उसकी पूरी जानकारी रखे, जैसे की प्रॉफिट होने पर शेयर वैल्यू और और डॉलर वैल्यू दोनों तरफ से फायदा होगा वैसेही लॉस होने पर शेयर वैल्यू गिर जाये और डॉलर वैल्यू बढ़ जाये तो दोनों तरफ से लॉस हो सकता है.
ये बात मन मे रखकर चलिए.

4. ब्रोकर के चार्जिस और Exchange Rate की जानकारी ले

ब्रोकर के बारे मे आपको सारी जानकारी लेकर ही ब्रोकर चुनना चाहिए जैसे की आपके अकाउंट को मेन्टेन करने के लिए ब्रोकरेज कितनी है? और वो कैसे काउंट करते है? महीने के हिसाब से है? या साल के हिसाब से है? जिस भी ब्रोकर को आप चुने, उनके एप्प या वेबसाइट पे हर रोज़ मार्किट दिखाने का तरीका कैसा है? क्या आपको ये सब समझ आ रहा है? (Easy Access है क्या?) आप कितने इंटरनेशनल मार्किट उसमे देख पा सकेंगे? एक्सपर्ट एनालिसिस कर पाएंगे के नहीं? जिस कंपनी का शेयर आप खरीदना चाहते है उस कंपनी के बारे मे जानकारी जैसे की प्रॉफिट एंड लॉस, कॉम्पिटिटर कंपनी के compare कर पाए ऐसे, और इसी तरह के और फीचर है की नहीं? ये सारी जानकारी आपको ब्रोकर चुनते समय रखनी चाहिए.

शेयर खरीदते समय एक्सचेंज रेट क्या है? उसकी जानकारी रखे क्यों की ये भी हर ब्रोकर की अलग अलग हो सकती है.

5.भारतीय लोग कितना इन्वेस्ट कर सकते है US स्टॉक मार्किट मे?

हम भारतीय एक साल मे US$250000 (1.9 करोड़ ) तक US स्टॉक मार्किट मे इन्वेस्ट कर सकते है.

टैक्सेस फॉर इन्वेस्टिंग इन US स्टॉक मार्किट

1.TCS

आपको 5% TCS (Tax Collected Source) देना होता है अगर आप 7 लाख के ऊपर एक साथ, एक साल मे स्टॉक खरीदते हो तो.
5% टॅक्स का उपयोग आप अपने इनकम टैक्स भरते समय एडवांस टैक्स मे दिखा सकते है, कहने का मतलब है की ,आप उस 5% टॅक्स का अपने इनकम टॅक्स भरने मे कटौती पाकर बाकिका इनकम टॅक्स भर सकते है।

2.Dividend

US मे भारतीय लोगो के लिए 25% टैक्स होता है डिविडेंट के ऊपर, तो वो 25% टैक्स हमें US मे देना होता है पर उसका फायदा हम हमारे इनकम टैक्स भरते समय, इंडिया मे US मे भरे गए डिविडेंट टैक्स का बेनिफिट हम ले सकते है. ये संभव हुआ है Double Tax Avoidance Agreement के तहत जिससे की इन्वेस्टर को दोनों जगह टैक्स का भुगतान ना करना पड़े

3.Capital Gain

US मे कैपिटल गेन टैक्स नहीं होता है पर भारत मे यह टैक्स होता जो हमें हमारा इनकम टैक्स मे हमें भरना पड़ता है लेकिन अगर आपका इन्वेस्टमेंट लॉन्ग टर्म यानेकी दो साल से ज्यादा आपने स्टॉक होल्ड किया हो, तो उसपर आपको टैक्स भरना पड़ता है. दो साल से कम अगर स्टॉक होल्ड किया हो तो वो शार्ट टर्म स्टॉक कहलाता है तो उसपर आपको टैक्स भरना नहीं पड़ता है.

Conclusion:

आशा करते है की आपको आपके How to Start Investing In US Stock Market in Hindi इस सवाल का और उसके साथ आने वाले हर सवाल का जवाब यहाँ मिल चूका हो. उम्मीद है आप US स्टॉक मार्केट मे आसानी से इन्वेस्ट कर पाए और अच्छे रिटर्न्स पाए।

FAQ

सवाल1: क्या अमेरिकी शेयरों मे निवेश करना अच्छा है?

जवाब:   जी हा बिलकुल, एक तो आप जागतिक तौर पर मशहुर कंपनी मे अपनी इन्वेस्टमेंट करेंगे, दुसरा ये है की आपको इसमें फ्रैक्शन शेयर का ऑप्शन मिलता है, तीसरा ये है की आप अपने पोर्टफोलियो मे विविधता लाते है.

सवाल2: अमेरिका शेयर मार्केट कब खुलता है?
जवाब  : अमेरिका का शेयर मार्केट 09.30 AM To 04.00PM पर खुलता है. अगर इसे हम भारत के टाइम से देखे तो 07.00PM To 01.30 AM होता है.

सवाल3: किसी कंपनी का शेयर कब बढ़ता है?
जवाब  :  अगर शेयर खरीदने वाले की संख्या अधिक हो, और शेयर बेचने वालो की संख्या कम हो याने की माँग (डिमांड) ज्यादा और पुर्ती (Supply) कम हो तो शेयर बढ़ता है. ये एक साधारण नियम होता है पर इसके साथ आप लॉन्ग टर्म अपना स्टॉक होल्ड करना चाहते है तो इसके लिए आपको प्रोडक्ट की सेल्स वैल्यू, प्रॉफिट एंड लॉस, ग्रॉस प्रॉफिट, नेट प्रॉफिट इन सारी चीज़ो को पिछ्ले तीन सालो से compare करना चाहिए.

सवाल4: विश्व का सबसे बड़ा शेयर बाजार कौन सा है?
जवाब  : NYSE – न्युयोर्क स्टॉक एक्सचेंज विश्व का सबसे बड़ा शेयर बाजार है.

सवाल 5: US स्टॉक या भारतीय स्टॉक कोनसा बेहतर है?
जवाब   : स्टॉक मार्किट है तो जोखिम और फायदा दोनों मार्किट मे है, मगर हम पिछले सालो का अभ्यास करके देखे तो US स्टॉक कम समय मे,और कम जोखिम मे अच्छा रेचरन देते है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment